रामपुर, अप्रैल 22 -- खेत पर फसल देखने गए शिकारपुर निवासी ताहिर से गांव के लोगों ने मारपीट की। ताहिर के पिता ने शिकायत की तब उनके घर में घुसकर मारपीट करते हुए धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी शमी, खालिद, शहीद, फरीद और कलुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रविवार को शिकारपुर निवासी कादिर का बेटा ताहिर खेत पर गन्ना देखने गया था। तभी गांव के ही शमी, खालिद, शाहिद, फारिद और कलुआ ने उसे गालियां देनी शुरु कर दीं। जब ताहिर ने इसका विरोध किया तो सभी ने उस पर लाठी-डंडों व लात-घूंसे से हमला कर दिया। जिससे उसे चोटें आईं। ताहिर ने घर आकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद जब ताहिर के पिता कादिर ने आरोपियों से शिकायत की तो वे धारदार हथियार लेकर कादिर के घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्ह...