शामली, मई 21 -- दो दिन पूर्व बाइक की स्टंटबाजी रोकने के विरोध करने पर घर में घुसकर हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव रामड़ा निवासी विशाल कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 19 मई को उसके घर पर हवन हो रहा था। वह अपने परिवार के साथ हवन पर बैठा हुआ था। सुबह करीब नौ बजे वंश उर्फ वंशु बाइक से पटाखे छोडते हुए स्टंटबाजी करने लगा, जिस पर उसने उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह मारपीट व गाली गलौच पर उतारू हो गया और देख लेने की धमकी देकर फरार हो गया। तभी रात करीब आठ बजे वंश उर्फ वंशु, संजय, वीशु उर्फ विशाल, विकास, जिनेश, आशु व इंद्र अपने हाथों में लोहे की रॉड, तमंचे तथा धारदार हथियार लेकर उसके घर के अंदर घुस आए। आरोपियों ने पिता कंवरपाल पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। मारपीट की गई, जिसमें व...