गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर थानाक्षेत्र की माता कॉलोनी में पड़ोसियों द्वारा घर में घुसकर हमला करने और लड़कियों के कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। सरिया और रॉड से हुए हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विजयनगर की माता कॉलोनी में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते सात नवंबर की शाम करीब सात बजे वह अपनी जेठानी के घर गई थीं। उसी समय घर पर उनकी 16 और 18 वर्षीय दो बेटियां व वृद्ध अपाहिज मां मौजूद थीं। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले ताजू अपने भाइयों गयासु, साजिद, सलमान, आदिल और साथी दिलशाद के अलावा कई अन्य लोगों के साथ घर में घुस आया। सभी ने गाली-गलौज करते हुए उनकी दोनों बेटियों के साथ अभद्...