कौशाम्बी, जनवरी 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलकरनपुर गांव में सोमवार को घर में घुसकर हमला किया गया था। वृद्ध व उसके परिजनों को बेरहमी से पीटा गया था। इससे लोगों को चोटें आई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। बलकरनपुर निवासी गुरु पांडेय पुत्र शिवभवन पांडेय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बतााय कि सोमवार को वह घर पर नहीं था। उसके पिता व अन्य परिजन घर में मौजूद थे। शाम को गांव के ही देवाकांत पांडेय, हरिओम पांडेय, आशुतोष पांडेय व उमाकांत पांडेय ने उसके घर पर धावा बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए पहले उसके पिता को पीटा। बीचबचाव करने के लिए उसकी मां व भाई पहुंचे तो उनको भी लाठी-डंडा से पीटा। औरतों ने बीचबचाव का प्रयास किया तो घर में तोड़फोड़ की गई। किसी तरह मामला शांत हुआ। पुलिस ने घायलों को मेडिक...