बागपत, दिसम्बर 14 -- हिलवाड़ी गांव में रंजिश के चलते एक महिला पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में महिला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पीडित महिला कुसुम ने बताया कि आरोपी उसके घर में घुस आए थे और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गई थी। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह उसे हमलावरों से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली बड़ौत में तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर विनित, रिया, अंकुर और बोबी निवासी हिलवाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेत...