शामली, मार्च 3 -- गांव खुरगान निवासी इंसार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब सात साल पहले उसके ताऊ के लड़कों असलम और अकरम ने उसे कहा था कि उसे जमीन ठेके पर लेनी है, तुम अपनी जमीन पर लोन कर कर हमें दे दो। उसने जमीन पर लोन कराकर रुपये दे दिए। लेकिन, बाद में आरोपियों में पैसे नहीं दिए और आनाकानी करने लगे। शनिवार सुबह करीब सात बजे असलम और उसका भाई अकरम, अफसर और मुनव्वर, सलमान, अकरम पुत्र हनीफ निवासी गण खुरगान तथा मारूफ निवासी अकबरपुर सुनहटी लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे उसके पिता मेहंदी हसन, बलकिशा, उसकी बहन रानी, उस्माना और सलमाना घायल हो गई। बाद में आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...