गाज़ियाबाद, फरवरी 20 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में दबंग द्वारा घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर फिर से हमला कर दिया। इस दौरान मोबाइल तोड़े, अश्लीलता की तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। पुलिस से शिकायत वापस न लेने पर युवती को अगवा कराने की धमकी भी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद तथा 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि 15 फरवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे उनका छोटा भाई ड्यूटी से घर लौट रहा था। रास्ते में मोहल्ले के ही लक्की चौधरी ने शराब के नशे में उनके भाई के साथ मारपीट की। भाई भागकर घर पहुंचा तो लक्की पीछा करते हुए आ गया और जबरन दरवाजा खोलकर घर ...