सुल्तानपुर, मई 18 -- गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बैदपुर गांव में दिनदहाड़े चोरी और धमकी देने की घटना सामने आई है। पीड़ित महिला कमलेश ने बताया कि शनिवार को वह बच्चों से मिलने घर से बाहर गई थी और उनके पति खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान घर खाली देखकर अज्ञात चोर ने वारदात को अंजाम दिया। महिला के अनुसार, चोरों ने घर में रखे 20 हजार रुपये नकद और गुल्लक में जमा एक हजार रुपये चुरा लिए। जब महिला को पैसों की जरूरत पड़ी, तब चोरी का पता चला। आरोप है कि एक व्यक्ति मौके पर पहुंचा और उसने महिला को न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने गोसाईगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...