बांका, मई 26 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। जिले के खेसर थाना क्षेत्र के लंबा मैदान गांव में शनिवार की देर रात घर में सोयी हुई पप्पू यादव की पत्नी कंचन देवी(40) की अज्ञात अपराधियों ने तेज हथियार से हमलाकर हत्या कर दी। सुबह सोकर उठी मृतका की पुत्री 17 वर्षीया काजल कुमारी ने मां के शव को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर खेसर थानाध्यक्ष बलबीर विलक्षण गांव पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। घटना की जानकारी पर बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद फोरेंसिक एवं टेक्निकल टीम ने घटना स्थल की जांच कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मृतका के सिर, चेहरे एवं प्राइवेट पार्ट में किसी तेज हथियार का गहरा जख्म है। घटना के बाद अपराधियों ने मृतका के मोबाइल को चुरकर बगल नदी की झ...