बुलंदशहर, जुलाई 8 -- औरंगाबाद क्षेत्र के गांव रतनपुर में रविवार देर रात मामूली कहासुनी को लेकर एक शराबी युवक घर में घुस गया और महिलाओं के साथ गाली गलौंच कर मारपीट कर डाली। आरोप है कि एक महिला के कपड़े भी फाड़ डाले। पीड़ित महिला ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी है। गांव रतनपुर निवासी रविवार देर रात बीमार चल रहे अपने बड़े भाई भरतसिंह को देखने के लिये उनके घर पर गये थे। इस दौरान गांव का एक शराबी युवक घर घुस आया और घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट कर अभद्रता कर डाली। आरोप है कि आरोपी ने एक महिला के कपड़े भी फाड़ डाले। घटना की सूचना पर पीड़ित परिजन ने मौके पर पहुंचकर 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से थाने आने की बात कहकर वापस लौट गई। बाद में पीड़ित पक्ष के ...