अमरोहा, जुलाई 4 -- युवक ने घर में घुस कर विवाहिता से रेप का प्रयास किया। लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी भाग गया। अगले दिन दोबारा घर में घुसते समय परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक का चालान किया है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां रहने वाला एक युवक सऊदी अरब में नौकरी करता है। उसकी पत्नी गांव में ही रहती है। आरोप है कि गांव निवासी जुबैर उर्फ लाला विवाहिता से फोन पर अश्लील बातें करता है। विवाहिता ने शिकायत अपने पति से कर दी। मंगलवार रात जुबैर उर्फ लाला विवाहिता के घर में घुस आया और रेप का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। खुद को घिरता देख आरोपी धमकी देता हुआ भाग गया। आरोप है कि इसके बाद बुधवार दोपहर में जुबैर ने ...