बाराबंकी, नवम्बर 20 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। बताया कि मौके पर पहुंची उसकी मां ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बाराबंकी शहर की रहने वाली एक विवाहिता ने बताया कि मंगलवार की शाम को वह घर में अकेली थी। इसी दौरान चन्दन सिंह निवासी साईं मंदिर माल गोदाम रोड अपने साथियों अमन गुप्ता, सौरभ वर्मा व पांच अज्ञात व्यक्तियों के साथ उसके घर में घुस आये और उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास करने लगा। इसी दौरान उसकी मां घर लौटी। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मां व उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता की तहरीर पुलिस ने आरोपियों ...