पीलीभीत, जुलाई 10 -- बरखेड़ा। घर में घुसकर एक आरोपी ने विधाता से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट के साथी चाकू से हमला कर दिया। शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता की पुलिस ने भी फरियाद नहीं सुनी। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आठ जुलाई को रात दस बजे गांव निवासी एक युवक उसके झोपड़ी में घुस आया। आरोप है कि युवक ने उसकी पुत्रवधू को गलत नीयत से पकड़ लिया और कपड़े फाड़ डालें। आरोपी ने छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की नियत से आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। शोर में मचाने पर आरोपी भाग निकला। अगले दिन फिर आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत बरखेड़ा पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने ...