बुलंदशहर, जून 15 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पीड़ित पक्ष ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया, किंतु आरोपी को उसके परिजन मारपीट कर जबरन छुड़ाकर ले गए। पीड़ित पक्ष ने पड़ौस के लोगों पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 13 जून की रात को अपने परिवार के साथ मोहल्ले में ही गया था। घर पर उसकी पुत्रवधू अकेली थी। आरोप है कि गांव का पड़ौसी शौकत छत के रास्ते से उसके घर में घुस आया और उसकी पुत्रवधू के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। उसकी पुत्रवधू के कपड़े भी फाड़ दिए गए। पुत्रवधू ने शोर मचा दिया, जिसे सुनकर उसका बड़ा पुत्र मौके पर पहुंच गया...