मुरादाबाद, सितम्बर 24 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस इलाके में एक विवाहिता ने घर में घुसकर ननदोई और उसके रिश्तेदार पर मारपीट, अश्लीलता करने का आरोप लगाया है। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी एक महिला ने बताया कि काफी समय से पति समेत ससुराल पक्ष के लोग मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं। करीब छह साल पहले 2019 में मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया था। विवाहिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने भरण-पोषण और रहने के लिए किराए के घर की व्यवस्था करने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे ससुराल में रहने की व्यवस्था कराई। आरोप है कि इसके बाद से ससुराल पक्ष के लोग रंजिश मानने लगे थे। इसी को लेकर आरोप है कि बीते माह 18 अगस्त की रात ननदोई मनीष धावरी और उसका रिश्तेदार ...