एटा, दिसम्बर 28 -- एटा। घर में घुसकर दो अज्ञात आरोपियों ने पीड़ित, घरवालों को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद पीड़ित काफी ड़रा हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि एक महिला जबरन उनके घर में रह रही है। पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक नीरज कुमार ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बड़े भाई सुमन कुमार निवासी शांतिनगर निकट ईदगाह के पास की बीमारी के चलते आगरा स्थित हॉस्पीटल में 23 जून को मौत हो गई थी। भाई के मौत के बाद ही उसी दिन एक महिला शशि देवी पुत्री सोरन सिंह निवासी गांव विजौरी आई और घर पर आकर रोने लगी। परेशानी होने के कारण घरवालों ने कोई ध्यान नहीं दिया। आरोप है कि शशि देवी ने भाई का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र एवं वारिसान मिली भगत से बनवा लिया। महि...