मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। काजी मोहम्मदपुर थाने के माड़ीपुर में घर में घुसे अपराधियों ने लूट के दौरान चाकू से गला रेतकर पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) मो. मुमताज की हत्या कर दी। वह वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में पोस्टेड थे। मूल रूप से वैशाली के देढूआ गांव के निवासी थे। माड़ीपुर में पत्नी, एक बेटा व दो बेटियों के साथ अपने मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। घटना सोमवार तड़के करीब तीन बजे की है। बिजली कटने पर छोटी बेटी जगी तब दूसरे कमरे से पत्नी व बच्चे आये। उन्होंने खून से सना मुमताज का शव देखा। मुमताज ने जमीन लेकर माड़ीपुर में अपना घर बनाया था। अपराधी बालकनी के दरवाजे की जाली, ग्रिल और ताला काटकर कमरे में घुसे थे। बेड पर ही मुमताज को चाकू मारा गया। तकिया और बेड शीट खून से लथपथ था। हट्टा कट्टा और तंदरुस्त मुमताज को कब्जे मे...