रायबरेली, दिसम्बर 27 -- शहर के गांधी नगर मोहल्ले में बीती 21 दिसंबर को घर में महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर की थी लूट पकड़े गए गिरोह के पास से पुलिस टीम ने लूट के जेवरात समेत अन्य सामान किया बरामद रायबरेली,संवाददाता। शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में बीती 21 दिसंबर को घर में घुसकर महिला को नशीला पदार्थ सूंघाकर लूटपाट करने वाले गिरोह को पुलिस टीम ने दबोच लिया। पकड़े गए छह बदमाशों के पास से पुलिस टीम ने लूटे गए जेवरातों के साथ अन्य सामान बरामद करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शहर के गांधी नगर मोहल्ले के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति घर के बाहर रेकी करने के बाद लूट की घटना को बीती 21 दिसंबर को अंजाम दिया था। लूट की घटना का खुलासा करने में जुटे सीओ सिटी अरूण कुमार ...