बुलंदशहर, मई 11 -- मोहल्ला रामनगर कोटी पढाव निवासी कलसूम पत्नी फरीद उर्फ भूरा ने कुछ लोगो पर रंजिशन उसके घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कलसूम ने कहा कि उनके मकान के बराबर में गुलशाना पत्नी महेरूद्दीन उर्फ बब्लू का मकान है तथा गुलशाना व गुलशाना की बहन गुलजहां व गुलशाना का देवर हैदर पुत्र फजरूद्दीन व देवरानी शबाना उसके परिवार से पहले से ही रंजिश मानती आ रही है। आरोप है कि शबाना उसके घर के सामने आकर उसके पुत्र जिद्दी को गाली देने लगी। जब उसकेे पुत्र जिद्दी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी उसके घर में जबरन घुस आये, इन लोगो के हाथो में लाठी डंडे थे, आते ही गन्दी गन्दी गाली देने लगे और भुगतने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया, आरोपी उसके व उसके पुत्र ज...