हापुड़, जून 13 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव दस्तोई निवासी व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर उधार के रुपये देने के बाद भी घर में घुसकर व्यक्ति को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मां व उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव दस्तोई निवासी नीरज ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले गांव के ही मंजीत, मोहित व इनकी मां कुसुम से कुछ रुपये उधार लिए थे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही मां व पुत्रों को उधार के रुपये दे दिए थे। आरोप है कि 11 जून की रात लगभग साढ़े दस बजे मंजीत, मोहित व इनकी मां कुसुम उनके घर में जबरन घुस आईं थी। इस दौरान आरोपियों ने उधार के रुपये मांगने की उनसे बात कही थी। इस पर उन्होंने सारा रुपये देने की बात आरोपियों से कही थी। इस...