बदायूं, मई 27 -- बिसौली क्षेत्र के मोहल्ला गुलाबबाग वार्ड नंबर एक में कुछ लोगों ने मां-बेटे और रिश्तेदार को जातिसूचक शब्द बोलते हुए लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक का सिर फूट गया और एक को गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं। मोहल्ला गुलाबबाग के रहने वाले सुभाष चंद्र वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 मई की रात वह अपनी बेटी की दवा दिलाकर घर लौट रहा था। दरवाजे पर उसकी मां सुशीला देवी, भाई धर्मेंद्र और फुफेरा भाई गोविंद खड़े थे। तभी पास ही रहने वाले विशाल शर्मा, हरिभगवान शर्मा पुत्रगण ब्रजकिशोर शर्मा, राजू यादव पुत्र नामालूम और दो अन्य अज्ञात लोगों ने मां और भाइयों को गालियां देना शुरू कर दीं। जब मना किया गया तो उन्होंने जातिसूचक शब्द कहकर हमला कर दिया। हमले में सुभाष की मां सुशीला देवी, भाई ध...