प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। घर में घुसकर दो चोर लाखों के जेवर और नकदी समेट ले गए। महिला ने देखा और शोर मचाया तो दोनों भाग निकले। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले को संदिग्ध बताते हुए जांच कर रही है। महेशगंज थानाक्षेत्र के मेहरबान का पुरवा भैंसाना निवासी अजय कुमार यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह शनिवार दोपहर करीब 11 बजे लखनऊ के लिए घर से निकल गया था। देर शाम उसकी पत्नी खाना बनाने की तैयारी कर रही थी, तभी अचानक घर की लाइट चली गई। वह इनवर्टर चालू करने के लिए घर के दूसरे कमरे में गई तो देखा कि वहां दो आदमी हाथ में औजार लिए खड़े थे। उन्हें देखकर वह बाहर भागी और शोर मचाने लगी। इस दौरान दोनों चोर खेत की तरफ भाग निकले। गांव वालों के इकट्ठा होने पर घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे का सारा सामान बिखरा था। ...