एटा, अगस्त 5 -- घर में घुसकर चोर लाखों के जेवरात, हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। अगले दिन जानकारी हुई। कमरे में सामान बिखरा पड़ा मिला। मामले में गृहस्वामी ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जसरथपुर के गांव नगला केसरी निवासी रामवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक अगस्त को चोर घर में घुस आए। घर में रखा बक्खा का ताला तोड़ दिया। इसमें से 5 सोने की अंगूठी, सोने का हार, चांदी की करधनी, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक जोडी बाले, 15 हजार रुपये चोरी कर ले गए। अगले दिन चोरी की जानकारी हुई। कमरे में सामान बिखरा पड़ा मिला। पीड़ित के अनुसार लाखों के रूपये जेवरात चोर कर ले गए। मामले की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज...