एटा, दिसम्बर 11 -- बंद घर का ताला तोड़कर चोर घर में घुस आए और लाखों के जेवरात, सामान चोरी कर ले गए। जानकारी होने के बाद पीड़ित घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जसरथपुर के गांव दहेलिया निवासी दीपक शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्तमान में वह बच्चों सहित शाहदरा दिल्ली में रह रहे है। गांव में बने मकान में ताला लगा हुआ है। दो दिसंबर की रात को चोर ताला तोड़कर घर में घुस आए। ताला तोडकर चोर घर से जेवरात, सामान चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी होने के बाद पीड़ित गांव में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया कि घर में लाखों के सोने, चांदी के जेवरात रखे हुए थे। इन्हें चोर चोरी कर ले गए। मामले में पीड़ित ने चोरों के विरुद्ध रिपोर्...