हापुड़, जुलाई 27 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव जरौठी में एक व्यक्ति के घर में घुसकर कुछ आरोपियों ने लाखों रुपयों के सोने-चांदी के आभूषण व दस्तावेज चोरी कर लिए। शिकायत पर आरोपी ने पीड़ित को हत्या की धमकी दी। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव जरौठी के महावीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसके पड़ोस में सुनील उर्फ मोंटी, जगमीत और देवेंद्र रहते हैं। आठ जुलाई को तीनों आरोपी जबरन उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने घर से लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण व जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए और फरार हो गए। मामले की जांच के दौरान पीड़ित को आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने की जानकारी हुई। इस पर पीड़ित ने शिकायत करते हुए आरोपियों से चोरी किया माल वापस करने के लिए कहा। इससे ...