नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- लिंक रोड थाना पुलिस ने सूर्य नगर में एक मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए गए गहने, नकदी व अन्य सामान बरामद किया है। सूर्य नगर में रहने वाले मयंक गुप्ता परिवार के साथ 25 अक्तूबर को हरिद्वार गए थे और एक नवंबर को लौटे थे। घर वापस आने पर उन्हें चोरी की वारदात का पता चला।चोर घर में रखे लाखों रुपये के गहने, चांदी के सिक्के और 1.50 लाख रुपये की नकदी के अलावा इंवर्टर-बैटरी और नलों की टोंटियां तक चोरी करके ले गए थे। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर लिंक रोड थाना पुलिस ने संजय उर्फ संजू, आकाश, समीर उर्फ बग्गा और सलमान उर्फ नाटा को रामपुरी रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से मयंक के ...