बदायूं, मई 4 -- हजरतपुर क्षेत्र के गांव कैमी में एक परिवार पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया गया। आरोप है कि तीन लोग रात में घर में घुस आए और गालीगलौच करते हुए मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंचे रिटायर्ड सूबेदार मेजर पर भी लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला किया दिया। गांव के रहने वाले सुखपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि एक मई की रात लगभग 11 बजे गांव के ही धीरपाल यादव का पुत्र आशीष यादव और उनके दो बेटे सुखशांत यादव व आशीष यादव उनके घर में जबरन घुस आए। उस समय वह अपनी बेटी की शादी की तैयारी कर रहे थे। आरोप है कि तीनों ने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब पड़ोसी और उनके बड़े भाई महिपाल सिंह रिटायर्ड सूबेदार मेजर बीच-बचाव करने आए तो आशीष और सुखशांत ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। सुखपाल सिंह ने यह भी बताया कि स...