औरैया, दिसम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के गांव असेवा में घर में घुसकर युवती के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव निवासी बृजबिहारी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गया था। इस दौरान घर पर उसकी बेटी जूली अकेली थी। तभी पड़ोस में रहने वाली पुष्पा देवी और उनकी बेटी श्रीदेवी घर में घुस आईं और गाली-गलौज करने लगीं। विरोध करने पर दोनों ने युवती के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गई। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...