प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- लवाना, हिन्दुस्तान संवाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 28 अप्रैल की शाम करीब सात बजे वह अपने कमरे में सो रही थी। तभी गांव का युवक उसके कमरे में पहुंचा और दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित ने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद दरवाजा खोला तो परिजनों को गाली-गलौच करते जान से मारने की धमकी देते भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित मनीष पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण को भेजा। एसओ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामला संदिग्ध है लेकिन रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...