संतकबीरनगर, जून 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शहर के एक मोहल्ले में घर में घुसकर युवती से जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर वादी ने कहा था कि उसकी पुत्री व अभियुक्त करम हुसैन पुत्र मुख्तार अहमद का प्रेम प्रसंग पूर्व से था। परन्तु 15 जून को वादी के घर में घुसकर पुत्री के साथ दुष्कर्म की किया। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त करम हुसैन पुत्र मुख्तार अहमद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा । वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...