कौशाम्बी, अगस्त 26 -- युवती के साथ आरोपी युवक ने घर में घुसकर दुराचार का प्रयास किया। मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। सरायअकिल क्षेत्र की महिला ने बताया कि 22 अगस्त की दोपहर वह अपने कमरे में सो रही थी। जबकि, 19 वर्षीय बेटी आंगन में थी। इस दौरान मोलवीगंज मोहल्ला निवासी अदनान पुत्र हसमत उल्ला दीवार फांदकर आंगन में पहुंच गया। आरोप है कि उसने युवती के साथ दुराचार का प्रयास किया। चीखें सुन उसकी मां मौके पर पहुंची तो आरोपी कहीं भी शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गया। लोकलाज के डर से पीड़ित महिला अभी तक शांत रही। सोमवार को उसने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...