समस्तीपुर, सितम्बर 3 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने मामले को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिसमें कहा गया है कि आरोपियों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और पीड़िता की बहन के गले से सोने की चेन भी छीन ली। हमले में पीड़िता और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि 20 अगस्त की सुबह वह अपने घर के आंगन में पढ़ाई कर रही थी तभी वह गलत नीयत से उनके घर में घुस आया। जब विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाई, तो उसने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे लात-घूंसों व एक सोंटे से बेरहमी से पीटा। उसकी चीख...