लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। हैदराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विकास कुमार पुत्र नारायण लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता के अनुसार घटना 29/30 नवंबर की रात लगभग दो बजे की है। युवती घर के बरामदे में सो रही थी, तभी आरोपी विकास कुमार घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। शोर सुनकर परिवार जाग गया। परिजनों को देखकर आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...