बरेली, दिसम्बर 11 -- कैंट के चौबारी में घर में अकेली युवती के साथ पड़ोस के युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। चौबारी की युवती के मुताबिक, बीते सोमवार की शाम वह घर में खाना बना रही थी। इसी बीच गांव का ही अभिषेक सैनी उर्फ सेठी गलत नीयत से उसके घर में घुस आया और उसके साथ बदतमीजी की। शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाली उसकी ताई चंद्रकाली ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह मारपीट पर आमादा हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...