अमरोहा, जुलाई 26 -- ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक के घर में घुसकर उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की। विरोध जताने पर मारपीट की। मामले में एसपी के आदेश पर छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार शहर के एक मोहल्ला निवासी युवक का अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा है। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग बीती 21 जुलाई को घर में घुस आए व युवक के साथ मारपीट की। बचाव में आई उसकी बहन के साथ भी छेड़छाड़ की। आरोप है कि युवक की पत्नी ने घर में रखे 70 हजार रुपये व सोने के जेवर भी अपने मायके वालों को दे दिए। शोर होने पर मोहल्ले वाले जमा हुए तो आरोपी फरार हो गए। युवक की बहन ने घटना की तहरीर पुलिस को दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में आरोपी यूनुस अली, समीर, खुशी, रोशन जहा...