बुलंदशहर, मार्च 15 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर में बताया है कि उसकी पुत्री घेर में पशुओं का दूध निकालने थी। इस दौरान गांव निवासी मोनू पुत्र स्व. मुकेश आया और उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसके चेहरे पर काटकर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...