हापुड़, जुलाई 15 -- क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़, मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार 27 जून की रात करीब 10 बजे पीड़िता घर में अकेली थी। तभी आरोपी युवक ने घर में घुसकर अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देता हुआ भाग गया। इसके बाद पीड़िता ने परिजनों को सूचना दी। कुछ देर में पीड़िता का पिता व अन्य परिजन पहुंचे ही थे कि तभी आरोपी अपने तीन साथियों के साथ वापस आया और हथियारों से लैस होकर घर में घुस गए। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और घर में जमकर तोड़फोड़ की। हमले में पीड़िता के पिता और भाई को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर ...