मुरादाबाद, अप्रैल 11 -- एक युवती ने युवक व उसके परिजनों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। बिलारी क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती ने कोतवाली में तहरीर दी कि गांव के ही प्रशांत पुत्र वीर सिंह का उसके घर पर आना-जाना था। प्रशांत आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था। यह बात उसने अपने माता-पिता को भी बताई। 6 अप्रैल को शाम 7 बजे परिवार के लोग गांव में ही लगे मेले को देखने को गए थे। वह घर पर अकेली थी। इस बात की जानकारी होने पर प्रशांत पड़ोस की दीवार को फांदकर घर में घुस आया। उसके साथ उसका चाचा भारत व सूरज भी था। इन्होंने तमंचे के बल पर अश्लील हरकतें शुरू कर दी। पीड़िता के माता-पिता जब युवक के घर गए तो घर पर मौजूद प्रशांत के पिता वीर सिंह मां पुष्पा देवी ने भी गाली गलौज शुरू कर दी, पीड़िता ने कोतवा...