हापुड़, नवम्बर 15 -- देहात थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे अगवा करने का प्रयास किया। इस घटना को पुरानी रंजिश के तहत चल रहे मुकदमों में फैसला नहीं करने पर अंजाम दिया गया। विरोध करने पर महिला केसाथ मारपीट की गई। शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने एसपी के आदेश पर देहात थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि मोहल्ले के ही रहने वाले साहिल, राहिल और पप्पू वर्ष 2015 से उसे और उसके परिवार को परेशान करते हुए चले आ रहे हैं। इस संबंध में दो एनसीआर थाने में दर्ज कराई जा चुकी है। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसमें फैसला कराए जा...