कौशाम्बी, अगस्त 17 -- मंझनपुर इलाके की एक युवती के साथ सरायअकिल क्षेत्र के युवक ने घर में घुसकर छेड़खानी की। उलाहना देने पर आरोपी ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उसकी मां से अभद्रता की। मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नगर पालिका मंझनपुर के एक मोहल्ले की युवती ने बताया कि उसका मकान काफी बड़ा है। इसमें सरायअकिल क्षेत्र के दिया छेकवा गांव का अमर सेन उर्फ आनंद शर्मा पुत्र रामभजन शर्मा व उसका चचेरा भाई विजय उर्फ ननका पुत्र लवकुश किराए पर कमरा लेकर रहते थे। दोनों भाई अक्सर देर रात शराब पीकर घर पहुंचते थे और अभद्रता करते थे। पीड़िता की मानें तो इससे परेशान होकर उनसे कमरा खाली करा दिया गया। इसके बाद वह सामने स्थित दूसरे मकान में किराए पर रहने लगे। पीड़ित युवती का आरोप है कि उसका पूर्व किराएदार अमर सेन दूस...