गोरखपुर, अप्रैल 16 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ गांव के दो युवकों ने घर में घुसकर छेड़खानी की। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात घर में सोए हुए थे। तभी गांव के दलित शिवा व पंकज छत के रास्ते उनके घर में घुसकर कर सो रही उनकी बेटी के साथ जोर जबरदस्ती करने लगे। उसने शोर मचाया तो गांव के कुछ लोग आ गए। इसी दौरान दोनों युवक भाग ग‌ए। इसकी शिकायत उनके परिजनों से किया। आरोपी युवकों के परिजन उल्टे गाली देने लगे और धमकी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...