बदायूं, जुलाई 20 -- बिल्सी। क्षेत्र के उझानी-बिल्सी मार्ग पर स्थित एक गांव निवासी युवक ने एक घर में घुसकर युवती के साथ जबरजस्ती छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। युवती की मां के आने पर युवक मौके से फरार हो गया। कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को गांव का युवक पप्पू दोपहर लगभग 12 बजे घर घुस गया। घर में मौजूद 26 वर्ष की युवती के साथ जबरजस्ती छेड़छाड़ करने लगा। युवती के चिल्लाने पर उसकी मां मौके पर आ गई। जिसके बाद पप्पू घर से भाग गया। घटना के बाद युवती ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। जिसके बाद पिता ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...