लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर युवती से अश्लील हरकत करने और विरोध करने पर उसके भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। गांव निवासी युवक ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 4 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे गांव के ही दबंग नाजायज असलहा और लाठियों से लैस जबरन उसके घर में घुस आए। उस समय उसकी बहन घर पर अकेली थी। तीनों ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। उसी दौरान युवक खेत से वापस लौटा और जब उसने विरोध किया तो एक आरोपी ने उसे पकड़ लिया तो हमलावर ने लाठी से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर ...