कौशाम्बी, अगस्त 8 -- मंझनपुर, संवाददाता दिनदहाड़े घर में घुसकर युवती की हत्या करने के एक मामले की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को अदालत ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही उस पर 15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढ़ौली गांव की किरन सिंह पत्नी स्व.अरुण सिंह ने बताया कि सैनी के भड़ेहरी गांव का देवेंद्र सिंह चौहान अक्सर उसके घर आया करता था। 19 जून 2016 की दोपहर दो बजे भी वह नशे में धुत होकर घर आया और एक ग्लास पानी मांगा। पानी लेने जैसे ही वह भीतर गई, आरोपी ने अपनी लाइसेंसी रायफल से कमरे में सो रही उसकी 20 वर्षीय बेटी चांदनी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार लिया। हालांकि, इलाज के बाद वह बच गया। मामले में मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। विवेचना के बाद पुलिस ने चार्ज...