गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने पड़ोसी परिवार पर घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसकी शादी न होने देने की धमकी भी दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। कविनगर एच-ब्लॉक में रहने वाली पूजा सरस्वत ने कविनगर खाने में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनके ही ऊपर वाले मकान में रहने वाले वैभव सिंघल, उसकी पत्नी रूचि सिंघल, मां मधु और भाई गौरव ने उनके पूरे परिवार के साथ मिलकर मारपीट की। पूजा सरस्वत ने बताया कि वैभव सिंघल अकसर नशे की हालत में झगड़ा करता है। बीते दिनों उन्होंने शराब पीकर उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि वैभव सिंघल ने अपने परिवार के...