मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों पर एक युवक के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद समेत 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नाहरवाला निवासी अर्पित यादव पुत्र राजपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बाहर से खाना खाकर अपने कमरे पर आया था,उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। कुछ ही देर बाद भोला निवासी गुलडिया अपने साथियों के साथ अचानक कमरे में घुस आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। अर्पित ने बताया कि भोला के साथ करीब 15-16 लोग थे, जिनमें हर्षित, हैप्पी चौहान, मनु यादव, योगेश पंडित निवासी जटपुरा व अन्य लोग शामिल थे। सभी ने मिलकर लात-घूंसे और डंडों से पिटाई कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर प...