गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र के शांतिनगर में अनजान युवक से मारपीट का विरोध करने पर पिता-पुत्रों ने घर में घुसकर युवक पर हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित के भाई ने थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। शांतिनगर में रहने वाले अनुज कुमार ने थाने में दी शिकायत में बताया कि चार अक्तूबर की रात करीब 11 बजे गली नंबर-तीन में रहने वाला अरबाज, उसका भाई अरमान तथा पिता जहांगीर किसी अज्ञात युवक के साथ मारपीट कर रहे थे। शोरगुल सुनकर उनके बड़े भाई अमित कुमार ने छत से देखकर आरोपियों को मारपीट करने से मना किया। आरोप है कि इस बात से तैश में आकर पिता-पुत्रों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। अनुज का कहना है कि उनके पिता ने घर का ...