नोएडा, जुलाई 22 -- दादरी, संवाददाता। बादलपुर क्षेत्र के शादीपुर छिडौली गांव में घर में घुसकर युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घायल युवक की हालत गंभीर है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शादीपुर छिडौली गांव में नसरत सिंह परिवार के साथ रहते हैं। नसरत ने पुलिस को बताया कि शनिवार को गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर उसके भाई जुबेर पर धारदार हथियार हमला किया। हमले में गंभीर रूप से घायल जुबेर को दादरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित ने इस मामले में आरोपी दिलशाद के परिवार के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश ...