गोरखपुर, जुलाई 23 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के अवधपुर निवासी राहुल निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसके घर में घुसकर उस पर तलवार से हमला किया गया। लेकिन पीछे से उसके भाई ने तलवार को रोक लिया। जिससे उसे चोटें आई हैं। उसने बताया कि वह अपने घर पर कैंची धाम जाने के लिए कपड़ा पैक कर रहा था। उसी समय अचानक गांव का संदीप निषाद हाथ में तलवार लहराते हुए उनके घर में घुसकर वार करना चाहा। पीछे से छोटे भाई शिवम निषाद ने तलवार को पकड़ लिया। जिससे उसके भाई के दाएं हाथ में गंभीर चोट आई हैं। चीख-पुकार सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए। तब दोनों भाइयों की जान बची। आरोपी ने जाते समय जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी युवक पर केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...