काशीपुर, जुलाई 30 -- बाजपुर। मंगलवार की देर रात को घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक को मरा समझकर आरोपी फरार हो गए। युवक को लहूलुहान देखकर अस्पताल में भर्ती कराया। जिसका इलाज चल रहा है। ग्राम जगन्नाथपुर निवासी वसीम पुत्र मोहम्मद उमर हाईवे किनारे बने अपने घर में अकेला सो रहा था। इस वक्त घर के अंदर कुछलोग आए और सोते युवक को चाकू से वार किया और गला घोंटने लगे। युवक को मरा समझ कर घर से भाग गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को लहूलुहान देखकर बाजपुर अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां उसका उपचार किया गया। एसआई धीरेंद्र परिहार ने बताया कि सामने आया है कि युवक का विवाद चल रहा है। हमले की जांच पुलिस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...